चूरू, 22 फरवरी। प्रशासनिक तंत्र को पारदर्शी और आम आदमी के प्रति जवाबदेह बनाने की दिशा में अभिनव प्रयोग के रूप में शुरू किए गए ‘जवाबदेही’ कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को जिले के सभी 249 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्रामसभाओं का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभाओं के सफल आयोजन और जवाबदेही कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला कलक्टर विकास एस भाले ने मंगलवार को कलक्ट्रेट हॉल में एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदारों सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक में फीडबैक लिया और निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने इस मौके पर अधिकारियों से कहा कि जवाबदेही के रूप में जिले ने एक अनूठी शुरुआत की है। पूरे समर्पण और काम करने की मानसिकता के साथ इसे सफल व सार्थक साबित करना है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम इतने प्रभावी तरीके से लागू हो कि अधिकारियों-कर्मचारियों और जनता की मानसिकता में एकदम से बदलाव दिखाई दे। जिला कलक्टर ने कहा कि जवाबदेही कार्यक्रम में शिथिलता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को मौके पर ही सस्पेंड ऑर्डर थमा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम सभाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर यह सुनिश्चित कर लें कि ग्राम सभाओं में आमजन की भागीदारी पर्याप्त हो। कलक्टर ने कहा कि पंचायती राज को सशक्त करने, जन कल्याण की सेवाएं आमजन तक पहुंचाने एवं ग्रामीण क्षेत्र में सर्विस डिलीवरी को अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाने के लिए जवाबदेही कार्यक्रम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि सेवादाता एवं लोकसेवक के रूप में प्रशासनिक तंत्र की जनता के प्रति निरंतर जवाबदेही की महत्ती आवश्यकता है। जिला कलक्टर ने कहा कि जवाबदेही की प्रक्रिया में ग्रामसभा के स्तर पर की जाने वाली प्रक्रिया में दो प्रतिनिधि दल सेवा प्रदाता दल (एसपीटी) व समुदाय मॉनीटरिंग दल (सीएमटी) के बीच में संवाद होगा। उन्होंने कहा कि खासतौर पर पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग और पंचायतों को सौंपे गए पांच विभागों को इस जवाबदेही कार्यक्रम में शामिल किया गया है लेकिन अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं और मसलों को भी ग्रामसभा की कार्यवाही में शामिल किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ें और उनके अनुभवों तथा जनता में उनके प्रभाव का लाभ लें। उन्होंने निर्देशित किया कि ग्रामसभाएं ऎसी जगह पर आयोजित की जाएं, जहां अधिक से अधिक ग्रामीण शामिल हो सकेंं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने निर्देश दिया कि बुधवार दोपहर तीन बजे सभी संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की एक बैठक आयोजित कर जवाबदेही कार्यक्रम के संबंध में आमुखीकरण कर लें। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों में जवाबदेही कार्यक्रम की ग्राम सभा का पृथक से कार्यवाही रजिस्टर व पृथक फाइल बनाई जानी हैं। अतिरिक्त कलक्टर बी एल मेहरड़ा ने भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर चूरू एसडीएम उम्मेद िंसह, राजगढ एसडीएम रामनिवास जाट, सरदारशहर एसडीएम लोकेश सहल, रतनगढ एसडीएम के के गोयल, तारानगर एसडीएम रामगोपाल प्रजापत, तहसीलदार प्यारेलाल डूडी, महेंद्र चौधरी, बीडीओ गोपीराम भांभू, गोपीराम महला, रमजान अली सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें