बुधवार, 28 सितंबर 2011

बात ही बात में बन गई बात

जिलेभर में जवाबदेही ग्राम सभाओं का आयोजन, खुलकर हुआ संवाद, तय हुई जवाबदेही,

कलक्टर-एडीएम ने की ग्राम सभाओं में शिरकत, कलक्टर बोले- जवाबदेही की दिशा में मॉडल है चूरू

चूरू, 27 सितंबर 2011। संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन को लेकर एक अभिनव पहल के रूप में शुरू किए गए जवाबदेही कार्यक्रम के सिलसिले में जिले की तमाम ग्राम पंचायत में मंगलवार को हुई ग्राम सभाओं में आमने-सामने हुए सामुदायिक निगरानी दल (सीएमटी) और सेवा प्रदाता दल (एसपीटी) के बीच खुलकर संवाद हुआ और बात ही बात में समस्याओं के समाधान निकले। श्योपुरा के राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित ग्राम सभा में जिला कलक्टर विकास एस भाले की मौजूदगी में सीएमटी सदस्यों ने महानरेगा, ग्राम पंचायत की स्थायी समितियों की बैठक, चिकित्सा विभाग की सेवाओं, विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति, बालकों के नामांकन, छात्रवृत्ति वितरण, मिड डे मील, पेंशन वितरण, पानी और बिजली की आपूर्ति जैसी ग्रामीण जन-जीवन से जुड़ी तमाम योजनाओं और सेवाओं को लेकर सवाल किए और एसपीटी सदस्यों ने उन्हें अपने जवाब से संतुष्ट किया। कलक्टर विकास एस भाले ने महानरेगा और अन्य योजनाओं में हुए कार्यों की गुणवत्ता और उपयोगिता के बारे में ग्रामीणों से बातचीत की। कलक्टर ने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र की गुणवत्ता के लिए सरपंच मोहिनी देवी की सराहना की। सांवर मल बाबल ने निवेदन किया कि जनसंख्या में इजाफे के कारण अब लोगों को कृषि भूमि में भी रहना पड़ रहा है, इसलिए कृषि भूमि में भी बिजली के कनेक्शन की स्वीकृति होनी चाहिए। इस पर कलक्टर ने भरोसा दिलाया कि इस बारे में राज्य सरकार को अवगत कराया जाएगा। बीपीएल श्रवण कुमार ने इंदिरा आवास योजना में बने अपने मकान के भुगतान की दूसरी किश्त नहीं आने की बात कही तो कलक्टर ने कहा कि दो-चार दिन में ही उसे भुगतान मिल जाएगा। सीएमटी के एक सवाल के जवाब में ग्राम सेवक गिरधारी लाल दइया ने बताया कि महानरेगा में अंतिम पखवाड़े तक हुए कार्यों के भुगतान हो चुके हैं और ग्रामीणों की मांग पर तत्काल रोजगार सुलभ कराया जा रहा है। कलक्टर ने कहा कि ग्रामीणों को सकारात्मक सोच का परिचय देते हुए पानी के अवैध कनेक्शन स्वयं ही हटा लेने चाहिए।

जवाबदेही कार्यक्रम के बारे में चर्चा करते हुए कलक्टर भाले ने ग्रामीणों को बताया कि राज्य में यह कार्यक्रम लागू करने वाला चूरू पहला जिला है और इसकी सफलता से चूरू पूरे राजस्थान में एक मॉडल बनकर उभर रहा है। ग्राम सभा को संवैधानिक दर्जा प्राप्त है और आम ग्रामीणों को ग्राम सभा के जरिए अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जागरुक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी अपनी ताकत को महसूस करे और व्यवस्था में सुधार के लिए आगे आए। इस दौरान कृषि अधिकारी विजय पाल कस्वां, अध्यापक चेतन जांगिड़, ग्राम रोजगार सहायक सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधि, कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद थे।

इसी सिलसिले में अतिरिक्त कलक्टर बी एल मेहरड़ा ने ढाढर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर हुई जवादेही ग्राम सभा में शिरकत कर ग्राम सभाओं को मजबूत बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिले में नवाचार के रूप में लागू किए गए जवाबदेही कार्यक्रम के सार्थक परिणाम मिल रहे हैं और चूरू जिला पारदर्शिता व जवाबदेही के दृष्टिकोण से एक मिसाल बनता जा रहा है। एडीएम की मौजूदगी में सीएमटी सदस्यों ने विभिन्न सेवाओं के विषय में सवाल पूछे जिनके जवाब संबंधित एसपीटी सदस्यों ने दिए। अतिरिक्त कलक्टर ने कहा कि महानरेगा दुनिया की सर्वाधिक विशाल योजना है, जिसके जरिए ग्रामीणों को आय का स्थायी साधन मिला है और उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि महानरेगा में रोजगार के लिए फार्म नंबर 6 ग्रामसेवक व ग्राम रोजगार सहायक के पास उपलब्ध रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जिले में आर्थिक, सामाजिक व जाति आधारित जनगणना होने जा रही है, जिसके आधार पर ही बीपीएल सूची तैयार की जाएगी। इसलिए जनगणना प्रगणक को सही जानकारी ही दें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सरकारी योजनाओं और सेवाओं के प्रति जागरुक बनें और यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं का लाभ पात्र एवं जरूरतमंद लोगों को ही मिले। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को अपने भीतर गलत बातों का विरोध करने की हिम्मत जुटानी चाहिए। इस मौके पर उन्होंने आरएएस में चयनित ढाढर के पवन कुमार कस्वां की सराहना करते हुए कहा कि यदि व्यक्ति में लगन, हिम्मत और हौंसला हो तो वह विपरीत परिस्थितियों मेंं भी सफलता हासिल कर सकता है। सरपंच बजरंग कस्वां व ग्रामसेवक सोहन लाल धायल ने ग्राम पंचायत में कराए जा रहे विकास कार्यों से अवगत कराया। ग्राम सभा प्रभारी बुधरमल कालेर ने ग्रामीणों को जवाबदेही कार्यक्रम और ग्राम सभा के महत्व की जानकारी दी। एडीएम ने एएनएम विद्या देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजूदेवी से भी संबंधित सेवाओं के बारे में पूछताछ की। इस दौरान पवन कुमार कस्वां, सीएमटी सदस्य धीरसिंह, केसराराम मेघवाल, भंवरलाल मीणा, हनुमान सिंह, गीता देवी वार्ड पंच सहित सीएमटी सदस्य, एसपीटी सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे। इसी प्रकार बीईईओ संतोष कुमार महर्षि ने घंटेल व थैलासर ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर हुई ग्राम सभाओं में भाग लिया।

---------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें